नव नामांकित एन.एस.एस. वॉलंटियर्स का उन्मुखीकरण कार्यक्रम प्रारम्भ

मोहनपुर/समस्तीपुर:  स्थानीय जी एम आर डी कॉलेज,मोहनपुर (समस्तीपुर) राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में नए सत्र के नामांकित छात्रों का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रभारी प्रधानाचार्य सह वरीय प्राध्यापक डॉ संतोष कुमार की अध्यक्षता व एन.एस.एस.कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ लक्ष्मण यादव के संयोजन व नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में प्रारम्भ हुआ। सैकड़ों छात्र/छात्रों ने इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में शामिल हुए। उक्त कार्यक्रम दिनांक 09/12/2022 को संपन्न होंगे। इस दौरान विषय प्रवेश व स्वयंसेवकों के एन एस एस बैज,लक्ष्य व उद्देश्य के बारे में डॉ यादव ने विस्तार से बताया। प्रो स्वाति राय ने सिद्धांत वाक्य व एन एस एस प्रतीक चिह्न के बारे में व अध्यक्षीय उद्बोधन डॉ कुमार के द्वारा हुआ। वरीय स्वयंसेवकों सुजाता कुमारी,अजय कुमार,गुड्डू कुमार व नेहा कुमारी ने अपने अपने अनुभव,व्यक्तिगत लाभ व उपलब्धि के बारे में नए वॉलंटियर्स के साथ साझा किया। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना,युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय के द्वारा ऑनलाइन गूगल फॉर्म में रजिस्ट्रेशन का कार्य भी प्रारंभ है। कल इस प्रशिक्षण व रजिस्ट्रेशन का समापन सत्र होंगे।

Related Articles

Back to top button