युवाओ के द्वारा चलाया गया मिशन आरोग्य रक्षक अभियान

नावकोठी(बेगुसराय):-
जेटी न्यूज़:-

प्रखण्ड क्षेत्र में बुधवार को मिशन आरोग्य रक्षक अभियान की शुरुआत एबीवीपी युवा नेता के द्वारा शुरुवात की गई । यह शुरुआत प्रखंड के हसनपुर बागर , थाना चौक , नावकोठी बाजार से की गई। इस अभियान का नेतृत्व प्रखंड संयोजक पंकज कुमार ने किया । मौके पर संयोजक कन्हैया कुमार ने कहा कि जब भी समाज में विपदा आयी है तो छात्र शक्ति के माध्यम से समाज के बीच हम उपस्थित हुए हैं। मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिवम वत्स एवं एसएफडी जिला संयोजक राजदीपक प्रसाद गुप्ता ने कहा कि आरोग्य मिशन रक्षक से हम अपनों के बीच पहुंच रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरुकता मिशन आरोग्य रक्षक एक से सात जून तक जिले के विभिन्न प्रखंडों व गांवो में चलाया जा रहा है , आरोग्य रक्षक में लगे कार्यकर्ताओं द्वारा अनुरूप स्वास्थ्य की जांच के लिए थर्मल स्कैनर, ऑक्सीमीटर, दवाई, मास्क, सेनेटाइजेशन के साथ वैसे व्यक्ति जो अपना पंजीयन वैक्सीन के लिए अब तक नहीं किये हैं, उनका भी पंजीकरण करवाना सुनिश्चित किया।

आगे एसएफएस जिला सह संयोजक सुमन झा एवं चंदन गुप्ता कहा कि इस महामारी ने खासकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बुरी तरह प्रभावित किया है। मिशन आरोग्य रक्षक के माध्यम से जिले के भीतर सभी कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है । नावकोठी में इस अभियान के तहत 5 टीम बनाया गया है। जिसमें एक कार्यकर्ता सेनेटाइजर,दूसरा थर्मल स्क्रीनिंग ,तीसरा ऑक्सीमीटर ,चौथा आवश्यक दवाइया मास्क ,पांचवा रजिस्टर और छठा सेनेटाइजेशन को लेकर हर चौक-चौराहे,गांव में जाकर इस अभियान को सफलीभूत बना रहे हैं। मौके पर प्रखंड सह संयोजक राम सूजन कुमार, अनमोल कुमार विकास कुमार कृष्णा कुमार विजय कुमार , सन्नीआदि मौजूद थे

Related Articles

Back to top button