अनुरक्ति कार्य अशांति और विरक्ति कार्य शांति प्रदान करते हैं- सीताराम शास्त्री

भागवत कथा श्रवण का अवसर भग्यवान व्यक्ति को ही मिलता है- अनुराधा

अनुरक्ति कार्य अशांति और विरक्ति कार्य शांति प्रदान करते हैं- सीताराम शास्त्री

भागवत कथा श्रवण का अवसर भग्यवान व्यक्ति को ही मिलता है- अनुराधा

जे टी न्यूज, खगड़िया: शहर स्थित उत्तरी पश्चिमी रेलवे कॉलोनी दुर्गा स्थान परिसर में कलश यात्रा व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्री श्री 1008 श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जदयू नेत्री अनुराधा कुमारी कुशवाहा, जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,नगर परिषद अध्यक्ष अर्चना कुमारी एवं आरपीएफ इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।आगत अतिथियों के द्वारा उत्तर प्रदेश विंध्याचल धाम से आए कथा प्रवाचक श्री सीताराम शास्त्री जी महाराज को माला पहनाकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

कथा प्रवाचक श्री सीताराम शास्त्री जी महाराज प्रथम दिन कथा वाचन के दौर में कथा महात्म्य का व्याख्यान करते हुए जदयू कहा कि मानव समाज को कथा श्रवण के लिए मन और वाणी को पवित्र रखने की जरूरत है। प्राणी मात्र मन: पवित्रता अंतःकरण शुद्ध जब तक नहीं होता है, तब तक भागवत कथा साधने का कोई औचित्य नहीं रह जाता है।

श्री शास्त्री ने कहा अनुरक्ति कार्य अशांति और विरक्ति कार्य शांति प्रदान करते हैंं। इसलिए मानव मात्र को विरक्तिकार्य को अपनाना चाहिए। चुकि जहां शांति जहां प्रेम होते हैं वही स्वर्ग जैसे सुख की अनुभूति प्राप्त होती है। उन्होंने आगे भगवान श्री कृष्ण की प्रमुख अनुकरणीय घटनाओं को विस्तृत रूप से बतलाया।

वहीं जदयू नेत्री अनुराधा कुमारी कुशवाहा ने आयोजन समिति को कोटि-कोटि आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भागवत कथा श्रवण का अवसर भाग्यवान व्यक्ति को ही मिलता है। इसलिए यहां २३ अप्रैल तक विद्वान कथा प्रवाचक श्री सीताराम शास्त्री जी महाराज के द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले कथा श्रवण कर जिले वासी लाभ उठाएं। श्रीमती कुशवाहा ने कहा कि कथा श्रवण से मानव जीवन धन्य हो जाता है।

इस अवसर पर अजपा के प्रदेश अध्यक्ष उमेश ठाकु, रेल उपभोक्ता संघर्ष अभियान के केंद्रीय संयोजक सुभाष चंद्र जोशी, जदयू नेता राजवर्धन कुशवाहा,मधुबाला वर्मा,किरणदेव यादव,सुबोध यादव, उदंत कुमार, गुड्डू ठाकुर, तितली भारती, राजेश कुमार, लक्ष्मण यादव, बालकृष्ण कुमार, श्रवण महतो, अच्छे लाल महतो, संतोष कुमार एवं मुकेश कुमार आदि गणमान्य व्यक्तियों सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। उद्घाटन समारोह का संचालन सैनिक स्कूल के निदेशक श्रवण कुमार कर रहे थे।

Related Articles

Back to top button