जनता दरबार में ऑन द स्पॉट चार मामले हुए निष्पादन 

जनता दरबार में ऑन द स्पॉट चार मामले हुए निष्पादन

जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास)जिला रोहतास अंतर्गत स्थानीय करगहर थाना में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में एस आई ज्ञानदीप कुमार अंचलाधिकारी अजीत कुमार सिंह व कर्मचारी अजीत कुमार उपस्थित रहें।

दरबार में कुल मिलाकर प्रखंड क्षेत्र से आठ ही आवेदन प्राप्त हुए थे। अधिकारियों की सूझबूझ एवं दोनों पक्षों की बातों को गंभीरता पूर्वक अमल करते व कराते हुए आपसी सहमति द्वारा चार मामले ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। जिसमें तिलकापुर दामोदरपुर करगहर व एक अन्य वही बाकी बचे चार मामले में थाना द्वारा नोटिस के जरिए सूचना पर जनता दरबार में आने की भरपूर नसीहत दी गई। मामले की जानकारी थाना द्वारा प्राप्त हुआ है। मौके पर अधिकारी व प्रखंड क्षेत्र के फरियादीगण उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button