क्राफ्ट्समैन ट्रेनिंग स्कीम में नामांकन को आवेदन आमंत्रित जे टी न्यूज, मधुबनी। :Craftsman Training Scheme(CTS)* व्यवसाय में नामांकन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मधुबनी सदर में विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन की कार्रवाई बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद, आई.ए.एस संघ भवन, बिहार पटना द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (ITI CAT) के माध्यम से की जाती है। नामांकन हेतु पर्षद के Website-bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर “Online Application Portal of 1.T.L.C.A.T-2025 Link पर Click करके आवेदन समर्पित कर सकते है।
*प्रशिक्षण शुल्क- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मधुबनी सदर में अनुसूचित जाति/जन जाति के अभ्यर्थियों से मात्र रू०. 20 प्रति माह एवं अन्य कोटि (सामान्य/पिछडा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग) के अभ्यर्थियों से मात्र रू०. 40/- प्रतिमाह शुल्क का प्रावधान है। -*Caution Money (अवधान राशि) नामांकन के समय सभी कोटि के अभ्यार्थियों से अवधान राशि के रूप में रू०. 500/-जमा लिया जाता है, जिसे प्रशिक्षण उपरांत सभी सफल प्रशिक्षणार्थियों को वापस किये जाने का प्रावधान है। *छात्रवृतिः राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण सस्थान मधुबनी सदर के प्रशिक्षणार्थियों को ITI CAT के मेघासूची के आधार पर प्रथम दस प्रशिक्षणार्थियों एवं सभी महिला प्रशिक्षणार्थियों को प्रति माह रू०. 150 रूपये की दर से अधिकतम दस माह का (Merit Scholarship) मेधा छात्रवृति दिए जाने का प्रावधान है। *पोशाकः मधुबनी जिला में संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मधुबनी सदर के प्रशिक्षणार्थियों को पोशाक (ड्रेस) एवं जूता हेतु प्रत्येक वर्ष सत्र के प्रारंभ में एक मुश्त प्रशिक्षणार्थियों को खाते में रू०. 3.000/ (तीन हजार रूपये) मात्र प्रति प्रशिक्षणार्थियों को *R.T.G.S/C.F.M.S. के माध्यम से राशि कय का अभिश्रव जमा करने के उपरांत दिए जाने का प्रावधान है।
*प्लेसेमेंट राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मधुबनी सदर में प्रशिक्षणरत युवाओं को प्रशिक्षण अवधि के अंतिम वर्ष में प्रतिष्ठित प्रतिष्ठानों के माध्यम से प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन कर प्रशिक्षणार्थियों को प्लेसमेंट कराने में सहयोग प्रदान किये जाने हेतु प्लेसमेंट सेल का गठन किया गया है।
*आईण्टी०लैबः राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मधुबनी सदर में कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी प्राप्त करने हेतु आई०टी०लैब की सुविधा उपलब्ध है।
*KYP क्लासरूम एवं लैब राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मधुबनी सदर में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थियों को KYP (कुशल युवा कार्यकम) की सुविधा उपलब्ध है।
*टाटा टेक लैब राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मधुबनी सदर में नामांकन लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों के लिए अत्याधुनिक प्रशिक्षण हेतु Tata Tech COE का Lab द्वारा प्रशिक्षण कराया जा रहा है। जिसमें नामांकन लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को (विभिन्न कोसौं) में प्रशिक्षण लेने की सुविधा होगी।
*स्मार्ट क्लास रूमः राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मधुबनी सदर में डिजिटल माध्यम से प्रशिक्षण देने हेतु स्मार्ट क्लास रूम की व्यवस्था की गई है।
संस्थान में छात्रहित के लिए नामांकन हेतु I.T.I.C.A.T-2025 के माध्यम से Online आवेदन समर्पित करने की अंतिम तिथि -25.04.2025 विस्तारित की गई है।
सत्र 2025-27 में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मधुबनी सदर में नामांकन हेतु व्यवसायवार (सीटों की विवरणी):-
व्यवसाय का नाम
बिजली मिस्त्री
नामांकन हेतु स्वीकृत सीट 20
फिटर
नामांकन हेतु स्वीकृत सीट 20
आईसीटीएसएम
नामांकन हेतु स्वीकृत सीट 24
मैकेनिक इलेक्ट्रॉनिक्स
नामांकन हेतु स्वीकृत सीट 24
वेल्डर
नामांकन हेतु स्वीकृत सीट 40
मैकेनिक डीजल
नामांकन हेतु स्वीकृत सीट 48
कुल 176



