जियोलॉजिकल के छात्रों ने ताराचंडी पहाड़ी के पहाड़ी क्षेत्रों का किया अध्ययन

जियोलॉजिकल के छात्रों ने ताराचंडी पहाड़ी के पहाड़ी क्षेत्रों का किया अध्ययन जे टी न्यूज, सासाराम (रोहतास) शनिवार को बी.एन.कॉलेज (पटना विश्वविद्यालय) के भूगर्भशास्त्र विभाग के बी एससी 6 ठे सेमेस्टर के छात्रों का जियोलॉजिकल टूर प्रोग्राम दल सासाराम पहुंचा। जो ताराचण्डी धाम स्थित महर्षि अंजनेश आश्रम में थोड़ा आराम कर मां ताराचण्डी का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं यहां के पहाड़ी क्षेत्रों में जियोलॉजिकल अध्ययन करने माँझर कुंड पहाड़ गया और वहां के रॉक का अवशेष एवं यहां के पानी को इकठ्ठा कर पटना के लिए रवाना हुआ। टीम ने बी. एन. कॉलेज प्राचार्य, प्रोफेसर राजकिशोर प्रसाद जी एवं प्रोफेसर रणवीर नंदन जी को साधुवाद दिया जिनके प्रयास से एक लंबे अंतराल के पश्चात जियोलॉजिकल टूर प्रोग्राम हुआ।
इस टीम में विभाग के प्रो.अभय प्रकाश, प्रो.धन जी चौधरी,प्रवीण कुमार, धीरज कुमार, विवेक राज, आनन्द कुमार, तनिष्क सिंह, राज भुवन, गंगाजय बिमल, सुप्रिया सिंह, पूजा प्रीति, निहारिका कुमारी सहित अन्य रिसर्च स्कॉलर छात्र फील्ड वर्क अध्ययन हेतू साथ में शामिल रहे।
इस रिसर्च में सासाराम के समाज सेवी एवं भाजयुमो रोहतास के जिला मंत्री रजनीश कुमार वर्मा,राजेश प्रताप रंजन का सराहनीय सहयोग रहा जिन्होंने इस टीम को पहाड़ी क्षेत्रों का भ्रमण करवाया और टूर पर आए सभी छात्र, छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना किया।

Related Articles

Back to top button