15 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न

15 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न जे टी न्यूज, समस्तीपुर: राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान,उद्यमिता विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित 15 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम
का.ना.सिंह राजकीय पोलीटेकनिक,कॉलेज समस्तीपुर में समारोह पूर्वक
प्रिंसिपल आफताब अंजुम के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर आशा संस्था के सचिव अमित कुमार वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की प्रशिक्षणार्थियों को इस कार्यक्रम का पूरा लाभ उठाना चाहिए। कहा की प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को कुशल उद्यमी बनने का हूनर सिखलाया गया।साथ ही सरकार के द्वारा दी जाने वाली अनुदानों और लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।प्रशिक्षक ने उद्यमिता विकास कार्यक्रम पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के समापन पर सभी को प्रमाण पत्र दिया गया।डॉ कृष्ण कुमार,लेक्चरर, राजेश कुमार,टी पी ओ नेहा कुमारी आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग किया।आगत अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन का.ना.सिंह राजकीय पोलीटेकनिक,समस्तीपुर के प्राचार्य आफताब अंजुम ने किया ।

Related Articles

Back to top button