भारत-नेपाल रेलवे परियोजना से यातायात हेतु उत्पन्न समस्या समाधान के लिए बैठक आयोजित

भारत-नेपाल रेलवे परियोजना से यातायात हेतु उत्पन्न समस्या समाधान के लिए बैठक आयोजित

मानव शृखला होगी आयोजित

जेटी न्यूज। मधुबनी।

जयनगर, नेपाल रेलवे परियोजना से आम लोगों को यातायात हेतु उत्पन्न समस्या को समाधान के लिए मुख्य पार्षद नगर पंचायत जयनगर कैलाश पासवान की अध्यक्षता एवं आम नागरिक संघर्ष समिति जयनगर के संयोजक जहांगीर के संचालन में नेपाली रेलवे प्लेटफॉर्म पर बैठक आयोजित की गई ।
आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नेपाली रेलवे परियोजना के कारण नगर पंचायत जयनगर , यूनियन टोला देवधा रजौली बैरा बासोपट्टी हरलाखी सहित सैकड़ों गांव के लोगों को जयनगर शहर में जरूरत के कार्यों हेतु आने व यातायात में में समस्या उत्पन्न हो चुकी है । इसलिए यूनियन टोला से पटना गद्दी चौक तक ओभर ब्रिज का निर्माण करने और नेपाल रेलवे स्टेशन से यूनियन टोल तक ब्रिज को जोड़ने की मांग की। मांग नहीं पूरा होने पर 2 अप्रैल को नेपाली स्टेशन पर अपनी मांगों को लेकर बैनर के साथ मानव शृखला आयोजित करने की घोषणा की गई।


आयोजित सभा को भाकपा -माले के प्रखंड सचिव भूषण सिंह ,पूर्व उपमुख्य पार्षद अशोक पासवान, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र शाह, भाकपा के शहर मंत्री श्रवण साह, मिथिलांचल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव शंकर ठाकुर, महासचिव शंभू गुप्ता ,कैट के रंजीत गुप्ता मो0मुर्तुजा, अता करीम अंसारी, इरफान वार्ड पार्षद शिवजी पासवान ,विनोद शर्मा ,सूरज ठाकुर ,सगीर, रहमत अली ,अनवारूल इमरान ,भोला पासवान ,एहसान, छोटे, हारून परवेज, अब्दुल खालिक, वहाब, कासिम ,सफ़र उद्दीन ,लड्डन, जियाउद्दीन अंसारी सहित अन्य लोगों ने संबोधित किए।

Related Articles

Back to top button