समस्तीपुर लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस प्रत्याशी अशोक राम ने किया नामांकन दाखिल।

 

रमेश शंकर झा के साथ एस कुमारी,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले में लोकसभा सीट के लिए दोनों गठबंधनों के उम्मीदवारों नें अपना-अपना नामांकन दाखिल किया। वहीँ महागठबंधन प्रत्याशी ने जीत का किया दावा, तो एनडीए कैंडिडेट ने चुप्पी साध लीया। समस्तीपुर महागठबंधन से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ० अशोक राम ने अपना नामांकन दाखिल किया। इसके बाद उन्होंने महागठबंधन की जीत का दावा किया। डॉ० राम ने कहा कि देश में भले जो भी हवा बह रही हो, लेकिन बिहार में महागठबंधन की जीत सुनिश्चित है। महागठबंधन उम्मीदवार ने कहा कि किसानों, बेरोजगारों और गरीब वंचित लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पारही है। सरकार सिर्फ आम लोगों को ठगने का काम कर रहा है। इसी चुनावी मुद्दे के साथ हम चुनावी मैदान में उतरे हैं। जनता का पूरा सहयोग हमारे साथ है। समस्तीपुर सहित पूरे बिहार में महागठबंधन की जीत सुनिश्चित है। इस दौरान डॉ० राम के साथ आरजेडी विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, विधायक आज्या यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता लोग उपस्थित थे। वहीँ नामांकन दाखिल कर समाहरणालय गेट से बाहर निकले कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला पहनाकर इनके समर्थन में जमकर नारेबाजी भी कीया। वहीं एनडीए उम्मीदवार रामचंद्र पासवान ने भी अपना पर्चा दाखिल किया। उनके बड़े भाई लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान सह केंद्रीय मंत्री भी इस दौरान उनके साथ-साथ थे। हालांकि रामविलास पासवान और रामचंद्र पासवान दोनों ने ही मीडिया के सामने अपना-अपना मुंह बंद रखा।

Related Articles

Back to top button