24 अप्रैल को अलौली से ट्रेन चालू करने की सूचना से फरकिया वासियों में खुशी
ट्रेन गार्ड ड्राइवर पदाधिकारी को किया जाएगा स्वागत
24 अप्रैल को अलौली से ट्रेन चालू करने की सूचना से फरकिया वासियों में खुशी / ट्रेन गार्ड ड्राइवर पदाधिकारी को किया जाएगा स्वागत
जे टी न्यूज, खगड़िया: फरकिया मिशन देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि दिनांक 24 4 2025 से अलौली रेलवे जंक्शन से सहरसा तक ट्रेन चालू किया जायेगा।
उक्त आशय की जानकारी समस्तीपुर एडीआरएम आलोक कुमार झा ने पत्र निर्गत कर दिया।
अलौली रेलवे जंक्शन पर 11:40 बजे पूर्वाह्न में खुलेगी, जो कामाथान आगमन 11:50, प्रस्थान 11:51, विष्णुपुर 12:02-12:03, खगड़िया 12:30-12:32 तथा सहरसा 14:10 बजे पहुंचेगी।
पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि अलौली से ट्रेन चालू होने की खबर सुनते ही फरकियावासियों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। फरकिया वासियों के बीच खुशी का लहर दौड़ गई। श्री यादव ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि फरकिया मिशन देश बचाओ अभियान के आंदोलन का जीत हुई। उन्होंने कहा कि निरंतर छोटी-छोटी आंदोलन से बड़ी जीत हासिल हुई है।
उन्होंने कहा कि अलौली फरकिया वासियों द्वारा ट्रेन, गार्ड, चालक को हार्दिक चंदन बंदन अभिनंदन , माला एवं गाजे बाजे के साथ स्वागत किया जाएगा ।
श्री यादव ने डीआरएम एडीआरएम, सलौना स्टेशन मास्टर, आरपीएफ, जीआरपीएफ, रेल विभाग के सभी कर्मियों को हार्दिक साधुवाद दिया तथा फरकिया वासी को हार्दिक बधाई दिया है।
फरकिया मिशन के महासचिव लाल मणि सदा, हरिहर यादव, राजेश यादव, रुपेंद्र कुमार , सरपंच रंजू कुमारी आदि ने खुशी का इजहार किया है।
श्री यादव ने सिर्फ एक बार नहीं बल्कि दिन में चार बार ट्रेन चलाने, तथा अलौली से समस्तीपुर, पटना, भागलपुर, कटिहार तक ट्रेन चलाने की मांग किया।



