गोलियों की तड़तड़ाहट से रक्तरंजित बिहार, पूछते हैं लोग ये कौन सा राज: रोमा भारती
गोलियों की तड़तड़ाहट से रक्तरंजित बिहार, पूछते हैं लोग ये कौन सा राज: रोमा भारती

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : समस्तीपुर, पूर्व विधान पार्षद सह राजद जिला अध्यक्ष रोमा भारती ने बिहार में बेखौफ अपराधियों के गोलियों की तड़तड़ाहट से हो रही लोगों की मौतें पर कड़ा आक्रोश व्यक्त की है। उन्होंने भोजपुर में निकल रही बारात पर भाजपा नेता बबलू सिंह द्वारा अपने शागिर्दों के साथ अंधाधुंध फायरिंग कर दो लोगों को मौके पर मौत के घाट उतार दिया जिसमें पांच और लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं जो अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं जहां उनलोगों की हालत चिंता जनक बनी हुई है। समस्तीपुर जिला राजद प्रवक्ता संजय नायक ने रोमा भारती के हवाले से बयान जारी कर कहा कि, फेल डबल इंजन की सरकार चलाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद बेबस लाचार मानसिक और शारीरिक रूप से बीमार होकर सुसुप्ता अव्यवस्था में चले गए हैं जिससे सरकार का खौफ और इक़बाल अपराधियों में खत्म हो चुका है। रोमा भारती ने बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक कुंदन कृष्णन और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के उस दावे पर तंज कसते हुए कहा कि विगत दिनों विधानसभा और उसके बाहर बड़बोलों की तरह डिंग हांका गया था कि अपराधी अगर कांटा लहराएंगे तो पुलिस गोली चलाने से पीछे नहीं हटेगी, आज कहां गए वो दावे? उन्होंने डबल इंजन की सरकार भाजपा जदयू पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि सरकार संपोषित अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि बिहार में रोज गोलियों की तड़तड़ाहट से हत्या, संगीन के साए में अपराध और बलात्कार रुकने का नाम नहीं ले रहा है।


