संत पाल टीचर्स ट्रेनिंग कालेज में पृथ्वी दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गयी
जे टी न्यूज, समस्तीपुर: विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर सेंट पाल टीचर्स ट्रेनिंग कालेज, बिरसिंहपुर के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी। कॉलेज के बीएड और डीएलएड प्रशिक्षुओं की रैली को प्राचार्या महोदया ने हरी झंडी दिखा कर कल्याणपुर चौक के लिए रवाना किया। प्राचार्या डॉ रोली द्विवेदी ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। पृथ्वी की रक्षा करना है तो हमें पर्यावरण की रक्षा करनी ही होगी। पृथ्वी दिवस मनाने का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के महत्व को बढ़ावा देना, प्रदूषण कम करना और ऊर्जा समेत संसाधनों की खपत को रोकना है। कार्यक्रम के समन्वयक तहसीन कादरी सर ने कहा कि पर्यावरण संबंधी मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। यह हर पीढ़ी की जिम्मेदारी बनती है कि वह आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ और खुशहाल पृथ्वी बनाए रखे। प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण को बढ़ावा दें। डॉ अमित पाण्डेय ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखना, पर्यावरण संरक्षण में आने वाली चुनौतियों से लड़ना, लोगों को प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के तरीके बताना, जनसंख्या वृद्धि पर नजर रखना, वनों की कटाई को रोकना, प्रदूषण कम करने की तरफ कदम बढ़ाना और पृथ्वी के हित में अन्य सभी कार्य करने के लिए लोगों को जागरूक करना विश्व पृथ्वी दिवस का उद्देश्य है।
इस कार्यक्रम में सहायक प्रो नरेन्द्र जी, चंदन सर, मिथिलेश जी एवं रोहित जी प्रशिक्षुओं को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहें। रैली कल्याणपुर के गोपालपुर गाँव में जाकर समाप्त हुई। प्राध्यापकों सहित प्रशिक्षुओं ने ग्रामीणों को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।


