रामविलास पासवान के श्राद्धकर्म पर देशभर से आएंगे लोग,

जेटीन्यूज़

हाजीपुर,पटना।

पीएम मोदी समेत सभी सांसदों को भेजा गया न्योता

जेटीन्यूज़

लोजपा के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान के श्राद्धकर्म के दिन 20 अक्टूबर को पटना में देशभर से नेता और अन्य लोग आएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी मंत्रियों और सांसदों को न्योता भेजा जा रहा है। दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय पासवान के छोटे भाई और सांसद पशुपति कुमार पारस ने यह जानकारी दी। दलित सेना की ओर से शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में स्वर्गीय पासवान की याद में आयोजित शोकसभा के बाद वे पत्रकारों से बात कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि 19 अक्टूबर को हमारे गांव खगड़िया के शहरबिन्नी में ब्रह्मभोज होगा, जिसमें हजारों लोग जुटेंगे। स्वर्गीय पासवान के पुत्र चिराग पासवान समेत पूरा परिवार 19 को गांव जाएगा और वहां के फुलतौरा घाट पर स्व पासवान की अस्थियां विसर्जित की जाएगी। शोकसभा में सांसद पशुपति पारस भावुक हो गए। कहा कि हम तीनों भाइयों के बीच राम, लक्ष्मण और भरत जैसा प्यार था। उनका हृदय विशाल था। छोटा कार्यकर्ता हो या कोई कर्मचारी सभी के नाम के आगे जी

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button