महागठबंधन की अहम बैठक, तेजस्वी की अध्यक्षता में चुनावी रणनीति पर मंथन

महागठबंधन की अहम बैठक, तेजस्वी की अध्यक्षता में चुनावी रणनीति पर मंथन जे टी न्यूज, पटना : पटना के सदाकत आश्रम स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में आज महागठबंधन यानी इंडिया गठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता तेजस्वी यादव ने की और इसमें बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर साझा रणनीति पर गहन चर्चा हुई।

बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, और वाम दलों के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

बैठक के मुख्य बिंदु रहे –

सीट बंटवारा, न्यूनतम साझा कार्यक्रम और प्रचार रणनीति पर विमर्श

संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने पर सहमति

समन्वय समिति के तहत साझा रोडमैप तैयार करने का निर्णय

बैठक की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की गई।

तेजस्वी यादव ने इस हमले को देश की एकता और अखंडता पर हमला बताया और केंद्र सरकार से आतंकवाद पर कठोर कार्रवाई की मांग की।

महागठबंधन ने एक सुर में कहा—देश की सुरक्षा सर्वोपरि है।

Related Articles

Back to top button