36लाख नगद के साथ पांच गिरफ्तार। 

जेटी न्यूज

 

बेतिया(पश्चिम चम्पारण):-  स्थानीय पुलिस ने 16 अक्टूबर 2020 को गुप्त सूचना के आधार पर साइबर अपराध के सक्रिय अपराधी मझौलिया अंतर्गत इकट्ठा हुए हैं। यह सूचना गुप्त रूप से पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा को मिली ।जिसके आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकुल परिमल पांडे के साथ पुलिस अवर निरीक्षक राज्य रूप राय के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित विशेष टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 अपराधियों को 3600000 ₹4500 नगद राशि ,22 मोबाइल, 25 बैंक पासबुक ,41 एटीएम कार्ड ,19 सिम कार्ड, एटीएम डिवाइस, जिओ वाईफाई डिवाइस, एक के साथ पकड़ा गया ।मोहम्मद आजाद आलम पिता मंजूर आलम ,जिला गोपालगंज ,शमशाद आलम का शेख सठिया, मझौलिया मिंटू कुमार उम्र 21 वर्ष पिता मोहन सा थाना सुगौली जिला पूर्वी चंपारण, मंटू कुमार उम्र 24 वर्ष बैरिस्टर प्रसाद सिसवा बसंतपुर थान है। उक्त जानकारी एक प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में शनिवार को दी। बताया गया कि मोहम्मद आजाद आलम का अपराधिक इतिहास भी रहा है उस पर गोपालगंज माझा थाना मैं कांड संख्या 228 22501 धारा 413 414 419 420 468 471 475 379 120b एवं 66 आईटी एक्ट अंकित है।।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button