तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में गठबंधन दलों की बैठक पटना में आयोजित

तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में गठबंधन दलों की बैठक पटना में आयोजित जे टी न्यूज, पटना: आज पटना में इंडिया गठबंधन दलों की बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में गठबंधन के समन्वय समिति चेयरमैन तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में राजद की ओर से राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्री अब्दुल बारी सिद्दीकी की, पूर्व मंत्री श्री आलोक मेहता जी, राज्यसभा सांसद श्री संजय यादव जी और प्रदेश महासचिव श्री रणविजय साहू जी सम्मिलित हुए। कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रदेश कांग्रेस प्रभारी श्री कृष्णा अल्लावरू जी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजेश राम जी, विधानमंडल दल नेता डॉ शकील अहमद खान जी, विधान परिषद में दल के नेता डॉक्टर मदन मोहन झा मौजूद रहें।सी पी आई माले की ओर राज्य सचिव श्री कुणाल जी एवं श्री धीरेन्द्र झा जी तथा सी पी आई से श्री रामबाबू कुमार जी एवं सी पी आई से श्री ललन चौधरी जी जी मौजूद रहें। वीं आई पी पार्टी से ओर से श्री मुकेश सहनी उपस्थित रहें।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button