पंडित दीनदयाल +2 विद्यालय के टॉप तीन छात्राओं को किया गया सम्मानित

पंडित दीनदयाल +2 विद्यालय के टॉप तीन छात्राओं को किया गया सम्मानित

त्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को सम्मानित करने से उनका मनोबल होता है ऊंचा: थानाध्यक्ष

 

 

जेटी न्यूज

सुगौली पूर्वी चंपारण- स्थानीय

नगर के पंडित दीनदयाल +2 विद्यालय के परिसर में गुरुवार को सुषमा फिल्म्स के तत्वधान में प्रतिभा प्रोत्साहन सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें तीन छात्राओं को विद्यालय में टॉप आने पर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद शमीमुल हक ने की। जबकि कार्यक्रम का संचालन चंद्रभानु सिंह ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुषमा फिल्म्स डायरेक्टर डीके आजाद ने कहा कि इंटरमीडिएट परीक्षा में विद्यालय के सफल टॉप तीन छात्राएं नूतन कुमारी,सोनी कुमारी व अरीसा खातून क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान लाकर विद्यालय सहित पूरे सुगौली को गौरवान्वित करने का काम किया है।इससे उक्त तीनों छात्राओं के परिजन,विद्यालय के शिक्षक एवं छात्राओं में काफी खुशी व उत्साह बना हुआ है।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने कहा कि सुषमा फिल्म्स के डायरेक्टर डीके आजाद के इस प्रोत्साहन सम्मान कार्यक्रम आयोजित करने से छात्रों में एक नई उत्साह जागेगी। इससे विद्यालय में छात्राओं के बीच अध्ययन हेतु प्रतिस्पर्धा का भाव जगेगा और शिक्षकों को अध्यापन कार्य में रुचि जगेगी।मौके पर शिक्षक अभय कुमार कापड़,रमोद कुमार रंजन,केदार प्रसाद,विजेता भारतीय,मोहम्मद खालिद,इंदु कुमारी,अर्जुन पटेल समेत कई अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button