रक्सौल का हरदिया पंचायत आदर्श पंचायत बनने की ओर अग्रसर

रक्सौल का हरदिया पंचायत आदर्श पंचायत बनने की ओर अग्रसर

जेटी न्यूज

रक्सौल पूर्वी चंपारण- प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज हरदिया के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों एवं फाउंडेशन कोर्स के तहत प्रशिक्षण हेतु आए प्रशिक्षु अधिकारियों ने स्वच्छता अभियान को गति प्रदान करते हुए ग्राम कचहरी सरपंच लक्ष्मण प्रसाद चौरसिया के साथ स्थानीय विधालय व सड़क की साफ-सफाई की। साथ ही ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश देते हुए बताया कि आप अपने दैनिक जीवन में सदैव खुशहाल एवं स्वस्थ रहने की चाहत रखते हैं, तो कम से कम सुबह-शाम आधे घंटे अपने आसपास के जगहों एवं सार्वजनिक स्थानों की सफाई अवश्य करें। इससे आपके आसपास के वातावरण में खुशहाली एवं समृद्धि आने के साथ- साथ स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। साथ ही बच्चों में एक नई संस्कृति एवं सभ्यता का विकास होगा, तथा आपका हरदिया पंचायत आदर्श के रूप में ख्याति प्राप्त करते हुए मिशाल कायम करेगा। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों मुन्ना शर्मा, सहीम अंसारी,मनोज मुखिया,नवल किशोर चौरसिया तथा करीम खां सहित अन्य लोगों ने पदाधिकारियों की बातों से सहमत होते हुए संकल्प लिया कि निश्चित इस उपयोगी एवं महत्त्वपूर्ण कार्य को हम सभी ग्रामीण सत प्रतिशत पूरा करेंगे। साथ ही कहा कि हम हरदिया पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने का हरसंभव प्रयास करेंगे।
उपरोक्त बातों की जानकारी समाजसेवी सह मिडिया प्रभारी व प्रवक्ता रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज शम्भु प्रसाद चौरसिया ने दी।

Related Articles

Back to top button