भाकपा-माले ने लोगों को किया जागरूक कार्यालय,


का

जेटी न्यूज़
समस्तीपुर । भाकपा-माले प्रखंड कमिटी के तत्वावधान में जनसहयोग से पूसा प्रखंड के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में हजारों जरूरतमंदों के बीच नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये मास्क, डिटॉल साबुन, सैनिटाइजर का वितरण किया गया।

साथ ही लोगों से लॉक डाउन के प्रति जागरूक रहने की अपील की गई। इस दौरान भाकपा-माले के प्रखंड सचिव अमित कुमार ने लोगों से कोरोना से बचाव को लेकर लॉक डाउन का पालन करने, शारीरिक दूरी बनाए रखने, समय समय पर काम से काम 20 सैकेंड तक साबुन से हाथ धोने, मास्क लगाने व घर में ही रहकर स्वस्थ व सुरक्षित रहने का आह्वान किया।

मौके पर भाकपा-माले प्रखंड कमिटी सदस्य रविन्द्र सिंह, पप्पू सिंह, अखिलेश सिंह सहित इत्वारी मांझी, भोला मांझी, रामभरोस राय, बिहारी राय ललिता देवी, शीला देवी, रितु कुमारी इत्यादि मौजूद थीं ।इसके अलावा एनपीसीसी के संवेदक बबलू राय को भी मास्क देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button