40 हजार रिश्वत लेते मढौरा नगर पंचायत के लिपिक को निगरानी ने दबोचाअब
40 हजार रिश्वत लेते मढौरा नगर पंचायत के लिपिक को निगरानी ने दबोचा
छपरा : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम ने शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रतनपुरा बैंक कॉलोनी में छापेमारी कर मढौरा नगर पंचायत के लिपिक सुरेंद्र कुमार को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए शुक्रवार की शाम को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीएसपी एस के मऊआर के नेतृत्व में की गयी । उन्होंने बताया कि नल जल योजना के तहत कार्य कराने वाले तरैया थाना क्षेत्र के नेवारी गांव निवासी ठेकेदार प्रेम बंधु ने लिपिक के खिलाफ शिकायत की थी कि मेजरमेंट बुक पास करने के लिए 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायत के आलोक में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने इसकी जांच करायी । जांच में शिकायत को सही पाया गया। इस आलोक में शुक्रवार की शाम को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम रतनपुरा बैंक कॉलोनी स्थित आवास के पास जमी हुई थी। इसी बीच ठेकेदार प्रेम बंधु ने लिपिक को जैसे ही रिश्वत दिया। उसी समय लिपिक को रंगे हाथों दबोच लिया। गिरफ्तार लिपिक को लेकर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम मढौरा पहुंची है तथा इससे संबंधित संचिका व अभिलेखों की जांच पड़ताल कर रही है। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार लिपिक को पटना ले जाया जायेगा और उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर निगरानी न्यायालय में पेश किया जायेगा। निगरानी टीम की छापेमारी से सरकारी महकमे में खलबली मच गई है और इसको लेकर नगर पंचायत के कर्मचारी व पदाधिकारी काफी बेचैन है और अपना दामन बचाने की जुगाड़ भिङा रहे हैं।