*कामोपुर वार्ड नंबर 3 में रोज चिमनी के पास युवक को गड्ढा मे डूबने से हुई मौत। सब पे नजर सबकी खबर, हमसे जुड़ने के लिए:- ८७०९०१७८०९, W:- ९४७०६१६२६८, ९४३१४०६२६२ पर संपर्क करें।*

 

नंद कुमार चौधरी के साथ उमेश कुमार चौधरी,
समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर/खानपुर:- जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुर गाहर पश्चिमी पंचायत के कामोपुर वार्ड नंबर 3 में रोज चिमनी के पास 15 वर्षीय शिव रंजन कुमार पिता उमेश राय के पुत्र पानी मे डूबने से हुई मौत। वहीँ आक्रोशित ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय थाना को फोन किया लेकिन थाना न फोन उठाया और नहीं बात किया।

उसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। उसके बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन जो भी आया उसको ग्रामीण लोग ने बंधक बनाकर रखा लिया। आक्रोशित ग्रामीण लोगों का कहना है कि जब तक डीएम नहीं आएंगे जगह पर हम लोगों का समस्या का समाधान नहीं होगा।

तब तक हम लोग सब ग्रामीण मिलकर थाना से जो भी स्टाफ आए हुए हैं उनको हम बंधक बनाकर रखेंगे।

Related Articles

Back to top button