शार्ट सर्किट से लगी आग
शार्ट सर्किट से लगी आग
जे टी न्यूज, समस्तीपुर : शहर के विवेक-विहार मुहल्ला में डा० शिव कुमार सिंह के क्लिनिक से पूरब पोल पर लगा केबुल में शार्ट सर्किट से लगी आग। बार- बार फोन करने पर भी विधुत कर्मी नहीं पहुंचे आगलगी स्थल पर। भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने विधुत विभाग की निष्क्रियता पर आपत्ति व्यक्त करते हुए यथासंभव आग बुलाने एवं विधुत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।

