डीबीकेएन कॉलेज, नरहन में आयोजन समिति की बैठक सम्पन्न डीबीकेएन, कॉलेज में दो तकनीकी सत्र एवं समापन समारोह आयोजित करने पर सहमति
डीबीकेएन कॉलेज, नरहन में आयोजन समिति की बैठक सम्पन्न
डीबीकेएन, कॉलेज में दो तकनीकी सत्र एवं समापन समारोह आयोजित करने पर सहमति

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: यूआर कॉलेज,रोसड़ा एवं डीबीकेएन कॉलेज, नरहन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चतुर्थ बिहार समाज विज्ञान कांग्रेस के संचालन समिति की बैठक शुक्रवार को नरहन में प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ राकेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई।
ज्ञातव्य है कि 17-18 मई, 2025 को आयोजित चतुर्थ बिहार समाज विज्ञान कांग्रेस की सफलता पर चर्चा की गई।

बैठक में सर्वसम्मति से निम्नलिखित निर्णय लिया गया कि – डीबीकेएन कॉलेज, नरहन परिसर में दो तकनीकी सत्र एवं समापन समारोह आयोजित किया जाए। संचालन एवं शैक्षणिक समिति के सभी सदस्य अपना पंजीयन कराकर बिहार समाज विज्ञान अकादमी की आजीवन सदस्यता ग्रहण करें। डीबीकेएन कॉलेज, नरहन विश्वविद्यालय को पत्र भेजकर सूचित करें कि दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

बैठक में संयोजक सह यूआर कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय, सदस्य डॉ विनय कुमार, डॉ जाकिर हुसैन, डॉ सुमित कुमार, डॉ अमरेश कुमार सिंह, डॉ शशि शेखर द्विवेदी, डॉ दिनेश राम, डॉ सौरभ कुमार झा, डॉ अरुण कुमार राय, डॉ प्रिंस विवेक आदि उपस्थित थे। बैठक का समापन डाॅ दिनेश कुमार राम के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ



