*दियारा में थम नहीं रही गोलियों की गर्जन,अपराधियों की गोली से किसान पुत्र हुआ घायल। सब पे नजर, सबकी खबर, हमसे जुड़ने के लिए:-८७०९०१७८०९, व्हाट्सएप नं०:- ९४७०६१६२६८, ९४३१४०६२६२ पर संपर्क करें।*
🔊 Listen This News ब्यूरो रमेश शंकर झा/राकेश कुमार यादव की रिपोर्ट। बेगूसराय बिहार। बेगूसराय:- जिले के बछवाडा़ प्रखंड क्षेत्र में जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली कहावत को हू-ब-हू चरितार्थ करती दियारा की वारदात पर बेबस पुलिस कि कहानी प्रखंड क्षेत्र में तो जगजाहिर है हीं, मगर शायद जिले के पुलिस कप्तान एवं […]
|
ब्यूरो रमेश शंकर झा/राकेश कुमार यादव की रिपोर्ट।
बेगूसराय बिहार।
बेगूसराय:- जिले के बछवाडा़ प्रखंड क्षेत्र में जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली कहावत को हू-ब-हू चरितार्थ करती दियारा की वारदात पर बेबस पुलिस कि कहानी प्रखंड क्षेत्र में तो जगजाहिर है हीं, मगर शायद जिले के पुलिस कप्तान एवं सरकार के कार्यशैली व ईमान में भी लगातार हो रही गोलियों की गर्जन एवं माह भर में आधे दर्जन मौत के कारण बट्टा लगता दिख रहा है। दियारा के चमथा से लेकर श्रवणटोल तक युं तो अधिकतर गोलीबारी गैरमजरूआ भुमी पर कब्जे जमाने हेतु बर्चस्व के कारण हीं होती है। गौरतलब है कि इसी दियारा के चमथा गांव में पुर्व मुख्य सचिव एवं वर्तमान मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अंजनी कुमार सिंह का घर है । घटनाओं के इसी कड़ी में सोमवार को चमथा गोपटोल में भुमी विवाद को लेकर जमकर हुई गोलीबारी। जिसमें अज्ञात अपराधियों द्वारा दियारा के किसान परमानन्द राय के 20 वर्षीय पुत्र गोलु कुमार को गोली मार दीया। अचानक हुए गोलियों की गर्जन सुनकर जुटे ग्रामीण दौड़ परे। जहां घायल परे किसान पुत्र को ग्रामीणों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाडा़ में भर्ती कराया। जहां चिकीत्सकों प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया है। इस घटना को लेकर समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार की कोई प्राथमिक थाने में नहीं दर्ज हो सकी थी। हलांकि थानेदार परसुराम सिंह ने बताया कि आस-पास के ग्रामीणों एवं महाल के चौकीदार से पुछताछ की जा रही है । जल्द हीं कार्यवाई की जाएगी।