बाल गृह भवन में मकान मालिक ने टाला लगाया मुख्य द्वार पर चिपकाया नोटिश

बाल गृह भवन में मकान मालिक ने टाला लगाया
मुख्य द्वार पर चिपकाया नोटिश

जेटी न्यूज मधुबनी।

मधुबनी जिला के हनुमान बाग कॉलोनी में संचालित बाल गृह भवन में गुरुवार को आखिरकार मकान मालिक को ताले जड़ने ही पड़े। बता दें कि मार्च 2021 से अब तक 10 महीना का किराया नही मिलने से नाराज मकान मालिक ने बुधवार को गुरुवार तक बकाये किराये तकरीबन 3 लाख रुपये का भुगतान करने नही तो ताला जड़ने की चेतावनी के साथ बाल गृह भवन में मुख्य द्वार पर नोटिस चिपका दिया था। बता दें कि ताला जड़ने के वक्त भी बाल गृह में 6 से 18 वर्ष के उम्र के आधे दर्जन मौजूद हैं और बच्चो की देख भाल करने के लिए 9 कर्मी भी कार्यरत हैं। इस सबंध में मकान मालिक सुभाष कुमार यादव ने बताया कि किराया बकाया को लेकर डीएम से सीएम तक कई जगह आवेदन दिया। समाज कल्याण विभाग को भी दिया। बावजूद कोई पहल नही हुई तो आज ताला जड़ने पर विवश हो गये। उन्होंने बताया कि जब तक बकाया राशि का भुगतान नहीं होगा तक तक यह ताला नही खुलेगा। साथ ही बाल गृह में काम कर रहे हैं कर्मी का भी 3 से 4 महीने से वेतन नहीं दिया गया है। इस बात की जानकारी बाल गृह के संचालक व सचिव दी। बाल गृह संचालक ने बताया कि इस बात का जानकारी जिला बाल संरक्षण इकाई पदाधिकारी को दी जा चुकी है। इस संबंध में प्रभारी बाल संरक्षण पदाधिकारी नलिनी कुमारी ने बताया कि सिडब्लू द्वारा मकान को मानक के अनुरूप नही होने की कई बार अनुशंसा की जा चुकी है। किरायानामा वाद एसडीएम कोर्ट में चल रहा है। निर्णय आने के बाद बकाये किराये का भुगतान कर दिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button