आंधी-तुफान, ओला ने रबी फसलों सहित सब्जियों को किया बर्बाद रविवार की संध्या आई जोरदार

जेटी०न्यूज०फूल देवराजी/रामनगर/बेतिया

रामनगर प०च०आंधी-तुफान ने रबी फसलों के साथ ही सब्जियों को भी बर्बाद किया। बताते चलें कि इस आंधी-तुफान व बारिश ने गेहूं की अपार क्षति के साथ ही लती वाले सब्जियों की बर्बादी हुई है। देवराज क्षेत्र के हरदिया आदि गांवों में सब्जी उत्पादकों की संख्या अधिक है। कद्दू व घेंवड़ा की सब्जियां आंधी-तुफान व ओलावृष्टि से बर्बाद हो गए हैं। सब्जी उत्पादक एक तरफ लॉक डाउन का मार झेल रहे हैं दूसरी तरफ प्रकृति की मार से ये सब्जी उत्पादक ज्यादा हताहत हैं। इध किसानों की स्थिति ऐसी हो गई है कि ये रो भी नहीं सकते क्योंकि जब रोएंगे तो फिर मेहनत नहीं कर पाएंगे। सब्जी की खेती में अधिक परिश्रम की आवश्यकता होती है। सब्जी उत्पादन करनेवाले किसानों के अरमान पर पानी फिर गया है। अभी बीज के दाम भी नहीं निकले थे कि ओला व आंधी ने सब्जियों की लतियों को ही बर्बाद कर दिया।जिसे किसानों मे काफी चिन्ता है अपने परिवार के पालन पोषण के लिये।

Related Articles

Back to top button