हीं रहे जेपी सेनानी वैद्यनाथ साह

हीं रहे जेपी सेनानी वैद्यनाथ साह जे टी न्यूज, मधुबनी : जेपी सेनानी व अवकाश प्राप्त शिक्षक लदनियां बाजार निवासी वैद्यनाथ साह (74) का निधन हो गया। मुखाग्नि ज्येष्ठ पुत्र विक्रम ने दी। उनके निधन पर लोगों ने गहरी संवेदना प्रकट की है। शोक प्रकट करने वालों में विधायक मीना कुमारी, पूर्व विधायक उमाकांत यादव, भोगेन्द्र यादव, विष्णुदेव भंडारी, दीपनारायण साह, सरोज यादव, जयकिशोर साह, रामावतार यादव, बुद्धेश्वर यादव, शकील अख्तर, वीरेन्द्र झा, अवकाश प्राप्त शिक्षक वीणा कुमारी समेत सैकड़ों लोग शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button