मोरदीवा वार्ड संख्या-03 में पानी के लिए तरस रहे लोग सात निश्चय योजना पर उठे सवाल

मोरदीवा वार्ड संख्या-03 में पानी के लिए तरस रहे लोग सात निश्चय योजना पर उठे सवाल


जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के मोरदीवा वार्ड संख्या-03 में पानी के लिए तरस रहे लोग, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना पर उठे लोगों के सवाल मोरदिवा पंचायत के वार्ड संख्या-03 के लोग दो वर्षों से स्वच्छ पेयजल के लिए तरस रहे हैं। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल पहुंचाने का वादा किया गया था, लेकिन जमीनी हकीकत इससे कोसों दूर नजर आ रही है। वार्ड में पानी की टंकी तो मौजूद है, लेकिन उसमें पानी नहीं आ रहा है। स्थानीय वार्ड सदस्य ने बताया कि मुखिया के लेटर पैड पर लिखित आवेदन पीएचईडी विभाग को सौंपा जा चुका है, बावजूद इसके अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। गर्मी के इस भीषण दौर में ग्रामीण बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान हैं।

उनका कहना है कि जब योजनाएं सिर्फ कागजों पर सिमट जाएं और जनता को उनका लाभ न मिले, तो फिर ऐसे वादों और घोषणाओं का क्या अर्थ रह जाता है? अब देखना होगा कि जिम्मेदार अधिकारी कब हरकत में आते हैं और वार्ड संख्या-03 के लोग कब राहत की सांस लेते हैं।

Related Articles

Back to top button