यूआर कॉलेज में सम्मेलन की तैयारी हेतु समिति की बैठक विभिन्न कमिटी गठन पर सहमति
यूआर कॉलेज में सम्मेलन की तैयारी हेतु समिति की बैठक
विभिन्न कमिटी गठन पर सहमति

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: स्थानीय यूआर कॉलेज,रोसड़ा में 17-18 मई 2025 को ‘विज्ञान, समाज एवं विकास’ विषय पर प्रस्तावित दो दिवसीय सम्मेलन के संबंध में प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय की अध्यक्षता में मंगलवार की दोपहर उनके कक्ष में सम्मेलन तैयारी समिति की बैठक हुई। बैठक में सम्मेलन से संदर्भित सभी सदस्यों ने प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि अब तक सभी गणमान्यों, मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, अतिविशिष्ट अतिथि, संसाधन व्यक्ति आदि को आमंत्रण पत्र भेजा जा चुका है। अधिकांश की सहमति प्राप्त हो चुकी है। डॉ एसपी वर्मा व्याख्यान के मुख्य भाषण के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर राजमणि प्रसाद सिन्हा ने अपनी सहमति दे दी है। माननीय कुलाधिपति सह बिहार के राज्यपाल का शुभकामना संदेश प्राप्त हो चुका है। अब तक लगभग एक सौ रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।

आयोजन सचिव डाॅ रंजन कुमार ने कहा कि विभिन्न समितियों का गठन कर सामूहिक जवाबदेही सुनिश्चित की जाए। इस पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है। अगली बैठक में इसे मूर्त रूप दिया जाएगा। सभी सदस्यों को व्यक्तिगत जिम्मेदारी दी गई कि वे प्रतिदिन अधिकतम विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं संकाय सदस्यों को विषय एवं सम्मेलन के महत्व से अवगत कराएं, ताकि अधिक से अधिक प्रतिभागी इसमें भाग ले सकें। बैठक में डॉ. गौरीशंकर प्रसाद सिंह, डॉ. विनय कुमार, डॉ. अनुराग कुमार, डॉ. जाकिर हुसैन, डॉ. अमन आबिद, डॉ. अरुण कुमार राय, डॉ. श्याम सुंदर शर्मा, डाॅ उमेश कुमार, डाॅ अमरेश कुमार सिंह, डॉ. रोहित कुमार, शिक्षाविद् एवं समाजसेवी मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।




