सर्वाइकल कैंसर और मेंस्ट्रअल हेल्थ से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

सर्वाइकल  कैंसर और मेंस्ट्रअल हेल्थ से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जे टी न्यूज, सुपौल: सुपौल को राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, वार्ड नo 11, कोशी रोड में सर्वाइकल कैंसर और मेंस्ट्रअल हेल्थ से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रोटरी क्लब ऑफ सुपौल द्वारा किया गया, जिसमें बच्चियों के बीच सैनिटरी पैड का भी वितरण किया गया। यह कार्यक्रम बच्चियों को जागरूक करने के लिए आयोजित किया गया उक्त विषय पर डॉo नीलम कुमारी वर्मा (रोटेरियन) ने बच्चियों को विस्तार पूर्वक बताया l इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिता कुमारी (रोटेरियन) और स्कूल के प्रधानाध्यापिका ममता कुमारी और शिक्षिकागण का भरपूर सहयोग मिला l इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ़ सुपौल के डॉo राजा राम गुप्ता (अध्यक्ष ), प्रशांत कुमार (सचिव), रवि जैन, अमित आनंद, नीरज सिंह, मोहम्मद राजा हुसैन, संजीत कुमार, ब्रजकिशोर मिश्रा, एवं अन्य रोटेरियन उपस्थित रहे l

Related Articles

Back to top button