*कोरोना वायरस के मद्देनजर सेनेटाइज करने की कवायद महज एक खाना पूर्ति…।*

*कोरोना वायरस के मद्देनजर सेनेटाइज करने की कवायद महज एक खाना पूर्ति…।*

*यह हालत कुछ पंचायतों को छोड़ सभी पंचायतों का है- अजय कुमार सहनी।*

ठाकुर वरुण कुमार/पीयूष पुष्कर।

समस्तीपुर::- जिला अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के सोरमार पंचायत में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सेनेटाइज करने की कवायद महज एक खाना पूर्ति साबित हो रही है। जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

सिर्फ पानी में कम मात्रा में स्प्रे मशीन में ब्लचिंग पाउडर डाल कर खाना पूर्ति कि जा रही ही है। वहीं आज तक साबुन के भी वितरण से गरीब गुरबा लोग वंचित है। इस बाबत राजद नेता अजय कुमार सहनी ने बताया कि यह हालत कुछ पंचायतों को छोड़ सभी पंचायतों का है।

इस संदर्भ में स्थानीय प्रशासन से सेनेटाइज करने व साबुन और मास्क उपलब्ध करने की मांग जताई है। बताया गया है कि सरकार की ओर से पंचम वित्त आयोग के तहत राशि उपलब्ध कराया गया है पर पंचायत में बस कागज़ों पर ही सिमटा है।

लोगों के बीच पंचायत के तरफ से कोई भी सहायता नहीं दी जा रही है। इस बाबत मुखिया पति उदय कुमार भारती से पूछने के लिए फोन करने पर मोबाइल स्विच ऑफ पाया गया। विदित हो कि पंचायत की मुखिया रेनू देवी हैं लेकिन इनके सभी कार्य इनके पति द्वारा ही किया जाता है। इसलिए मुखिया पति को फोन किया गया लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ पाया गया।

Related Articles

Back to top button