शिविर में 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों को मिलेगा प्रमाणपत्र और यूडीआईडी कार्ड
शिविर में 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों को मिलेगा प्रमाणपत्र और यूडीआईडी कार्ड
जे टी न्यूज, अररिया :
दिव्यांग बच्चों को सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ दिलाने के लिए अररिया जिले में प्रखंड स्तर पर विशेष दिव्यांगता पहचान शिविरों की शुरुआत हो चुकी है। 05 मई से 15 मई 2025 तक चलने वाले इन शिविरों में 0 से 18 वर्ष आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों की पहचान कर उन्हें दिव्यांगता प्रमाणपत्र एवं यूडीआईडी कार्ड जारी किया जाएगा।
जिलाधिकारी अनिल कुमार के निर्देश पर यह शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जिले का कोई भी दिव्यांग बच्चा योजनाओं से वंचित न रह जाए।
प्रखंडवार तिथि और स्थान (05 से 15 मई तक)
05 मई – बुनियाद केंद्र, अररिया प्रखंड
06 मई – बुनियाद केंद्र, फारबिसगंज
08 मई – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जोकीहाट
09 मई – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पलासी
10 मई – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रानीगंज
12 मई – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नरपतगंज
13 मई – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भरगामा
14 मई – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कुर्साकांटा
15 मई – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सिकटी
जिलाधिकारी अनिल कुमार ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए दिव्यांग बच्चों की सूची जिला शिक्षा कार्यालय तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सुरक्षा, बैठने की व्यवस्था, जांच सुविधा और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
सिविल सर्जन डॉ. के.के. कश्यप ने जानकारी दी कि शिविरों के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। सभी प्रखंडों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की गई है जो बच्चों की समुचित जांच कर दिव्यांगता प्रतिशत तय करेंगे और उसी आधार पर प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा। इस पहल से न सिर्फ बच्चों को सामाजिक और शैक्षणिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा, बल्कि उनके समावेशी विकास की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।


