आशा सेवा संस्थान और जन साहस दिलवा रही प्रवासी मजदूरों को उसका हक


जेटी न्यूज
समस्तीपुर।मजदूर दिवस के अवसर पर आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने कहा की मजदूर को समाज मे न केवल सम्मान मिलना चाहिए बल्कि सरकार द्वारा निर्धारित हक भी मिलना चाहिये।बतातें चलें कि मध्यप्रदेश की संस्था की पार्टनर एन जी ओ आशा सेवा संस्थान विगत एक वर्ष से प्रवासी मजदूरों के अधिकार एवं उनके सुरक्षित पलायन के लिये संस्था काम कर रही है।संस्था के सचिव सह जन साहस के जिला समन्वयक अमित कुमार वर्मा ने कहा कि जिला पलायन श्रोत केंद्र ,समस्तीपुर की टीम द्वारा समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड, कल्याणपुर प्रखंड,उजियारपुर प्रखंड एवं समस्तीपुर प्रखंड के हजारों प्रवासी मजदूरों को सरकारी विभाग से समन्वय स्थापित कर उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलवाने का काम किया है।साथ ही उनके बीच सुखा राशन,मास्क,सैनीटाइजर, मौसम आधारित बीमारियों के लिए दवा के अलावे हजारों किशोरी बालिकाओं को सैनिटरी पैड देने का कार्य किया है।

इसके अलावे विभिन्न प्रकार के स्वरोजगार प्रशिक्षण देने का कार्य किया है।श्री वर्मा ने बताया कि 1800200211 जन साहस का मजदूर हेल्प लाइन नंबर है जिसपर कोई भी मजदूर अपनी समस्या का समाधान के लिये 24 घंटे इस्तेमाल कर सकता है।विजय कुमार राम,के.एम.पाठक,शिंपी कुमारी,संवेदना कुमारी प्रवासी मजदूरों के अधिकार और सुरक्षित पलायन के लिये विभिन्न गतिविधियों द्वारा सक्रिय रूप से जागरूक कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button