पूर्व राज्यपाल के निधन पर दी श्रृद्धांजलि


कार्यालय, जेटी न्यूज
समस्तीपुर। मंगलवार को डॉ.लोहिया कर्पूरी विश्वेश्वर दास महाविद्यालय ताजपुर में भौतिक दूरी का पालन करते हुए पूर्व राज्यपाल सह कुलाधिपति *लालजी टंडन* के निधन पर प्रधानाचार्य डॉ.फर्जाना बानो अजीमी की अध्यक्षता मे शोक सभा का आयोजन किया गया।प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में बताया की उनका जन्म 12 अप्रैल 1935 को लखनऊ में हुआ था वे भारतीय जनता पार्टी के सरकारों मे मंत्री और अटल बिहारी वाजपेयी के सहयोगी रह चुके हैं।

21 अगस्त 2018 को टंडन जी को बिहार का राज्यपाल बनाया गया। ज्ञात हो कि राज्यपाल पदेन कुलाधिपति भी होते हैं और वे इस पद पर 28 जुलाई 2019 तक बने रहे । बिहार के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्रों, कर्मचारियों और प्राध्यापकों के प्रति उनका विचार स्पष्ट था उन्हें लोग बाबू जी के नाम से भी पुकारते थे।वर्तमान में वे मध्यप्रदेश के राज्यपाल थे।

वे कानूनी मामलों के अच्छे जानकार भी थे और सामाजिक कार्यों को करने में सक्रिय थे।इसके पश्चात दो मिनट का मौन धारण का उन्हें श्रध्दांजलि दी गई।इस शोक सभा में डॉ.विनीता कुमारी, सरयुग महतो,अजीत कुमार, सौरभ कुमार, रंधीर, उपेन्द्र, मंजूआदि शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button