देश के विकास के लिये बिहार में भाजपा समर्थित डबल इंजन सरकार को हराना जरूरी- अशोक धावले

आंतकवाद का सामना करने मे केंद्र सरकार विफल -एम ए बेबी

आंतकवाद का सामना करने मे केंद्र सरकार विफल -एम ए बेबी / देश के विकास के लिये बिहार में भाजपा समर्थित डबल इंजन सरकार को हराना जरूरी- अशोक धावले जे टी न्यूज, मधुबनी। आज भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) मधुबनी जिला कमिटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सीपीएम के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद, केरल सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री एम ए बेबी, पोलितब्यूरो मेंबर अशोक धावले ने रहिका प्रखंड के हुसैनपुर में सीपीएम के दिवंगत पूर्व जिला सचिव, हुसैनपुर के मुखिया, पैक्स अध्यक्ष, जननेता ,कॉमरेड भोगेंद्र यादव की मूर्ति का अनावरण करते ही कॉ भोगेंद्र यादव जी अमर रहे, भोगेंद्र यादव को लाल सलाम नारो से सभा गूंज उठा।सभा में मौजूद लोगों द्वारा जोरदार नारेबाजी करते हुए सीपीएम राष्ट्रीय महासचिव एम ए बेबी और पोलितब्यूरो मेंबर अशोक धावले जी को लाल सलाम और तालियों की गरमाहट से स्वागत किया।सभा की अध्यक्षता सीपीएम जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने की।अनावरण स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सीपीएम राष्ट्रीय महासचिव एम ए बेबी ने लोगों को अभिवादन स्वीकार किया और उन्होंने सभा संबोधित करते हुए कहा कि मिथिला के स्नेह प्रेम देखकर मैं गदगद हो रहा हूं। मिथिला विद्वानों की धरती रही है, मिथिला को दुनिया में अपनी एक अलग पहचान है,देश की स्थिति सभी क्षेत्रों में भयावह है,देश ज़बान पाकिस्तान के क़ैद में है और देश के प्रधानमंत्री मोदी साहेब लाखों सूट-बूट लगाकर बिहार में मिथिला में चुनाव प्रचार कर चुनावी सभा में बिहार के मुख्यमंत्री और मोदी साहेब हंसी ठहाके लगा रहे ,जबकि पहलगाम आंतकी हमला को लेकर देश शोक मना रहा है। 26 लोगों की हत्या कर दी गयी। आंतकी को दंडित करने के लिए सरकार को सभी तरह का कदम उठाने की आवश्यकता है, आंतकी हमला सरकार की बड़ी सुरक्षा चूक का मामला है, और सरकार ने भूल स्वीकार कर अभी तक आतंकवादियों को कोई सजा नहीं दिया।बिहार मिथिला के लोग साम्प्रदायिक शक्तियों को इस बार चुनाव में पराजित करेंगे, नफरत की राजनीति से देश को बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है , मधुबनी,बिहार साम्यवादी, समाजवादियों का धरती रहा है , उन्होंने कहा कि जरूरत है देश में वामपंथी, लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष ताकतों को व्यापक एकता बनाकर भाजपा सहयोगी को हराना, बिहार के मुख्यमंत्री भाजपा के गोद में बैठकर आरएसएस भाजपा नीत को लागू कर रहे हैं, सीपीएम महासचिव एम ए बेबी ने कहा कि यह सरकार मुठ्ठी भर अपने दोस्तों के लिए काम कर रहा है। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि बिहार के चुनाव में एनडीए सहयोगी दलों को हराने की अपील किया। सीपीएम पोलितब्यूरो सदस्य पूर्व सांसद अशोक धावले ने कहा कि देश में किसान मजदूर नौजवानों की हालात सबसे दयनीय है। किसानों को अपनी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है, खेती घाटे का सौदा बन रहा है, किसान आत्महत्याएं कर रहा है, उनके ऋण माफ नहीं किया जा रहा है, दुसरी तरफ बड़े पूंजीपतियों को लाखों करोड़ रुपए माफ किया जा रहा है, महंगाई आसमान छू रहा है, लोगों को रोजगार का साधन खत्म हो गया, करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए,देश में एक लाख छिहत्तर हजार करोड़ रुपए से अधिक क़र्ज़ में मोदी जी ला दिए,देश में बैंक, बीमा, रेलवे, एयरपोर्ट सब अपने मित्रों चहेते के हाथों औने-पौने दामों में बेच रहे हैं, बिहार समाजवादियों का धरती है एनडीए गठबंधन को चुनाव में हराएं और वाम जनवादी आंदोलन को मजबूत करे, संघर्ष से ही सत्ता बदल सकते हैं,देश में अमीरी गरीबों का फासला बढ़ रहा है जो चिंता का विषय है। कॉ भोगेंद्र यादव गरीबों के लिए संघर्ष करते रहे, उनके दिखाए गए संघर्ष को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है , महागठबंधन को इस चुनाव विजय बनाएं और बिहार से डबल इंजन सरकार को सत्ता से हटाने की अपील की,उन्होंने सीपीएम मधुबनी जिला को सराहना की साथ ही बिस्फी के पूर्व प्रमुख शीला देवी को मूर्ति लगाने के लिए धन्यवाद दिया।सभा को सीपीएम राज्य सचिव ललन चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार को बर्बाद कर दिया , सभा को संबोधित करते हुए सीपीआई के राज्य सचिव और पूर्व विधायक रामनरेश पांडे ने कहा कि बिहार में आने वाले चुनाव में नीतीश कुमार को सत्ता से बेदखल करना है इसके लिए महागठबंधन ने कमर कस लिया है, सभा को राजद के राज्यसभा सांसद सदस्य डॉ फैयाज अहमद ने कहा कि बिहार को बदलिए बिहार बदलेगा देश की राजनीति बदल जाएगी। सभा को सीपीएम के केंद्रीय कमिटी सदस्य अवधेश कुमार, सीपीएम विधायक दल के नेता अजय कुमार, रामपरी देवी, श्याम भारती,मिथिलेश झा, ध्रुव नारायण कर्ण, सीपीएम के विजय नाथ मिश्र, गणपति झा, रामजी यादव, दिलीप झा, सत्यनारायण यादव, राम-लखन यादव, शशिभूषण प्रसाद,राम नरेश यादव, बाबू लाल महतो,राजद के जयजय राम यादव, विष्णु देव यादव, मनोज यादव , उमेश कुमार राय,सोनधारी यादव, सुनील मिश्र, राजेन्द्र यादव, बिन्दु यादव, उमेश घोष सहित कई नेताओं ने संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button