धूमधाम से मनाया गया जानकी नवमी महोत्सव
धूमधाम से मनाया गया जानकी नवमी महोत्सव
जे टी न्यूज, मधुबनी। जिला मुख्यालय सहित सुदूर ग्रामीण परिवेश में मंगलवार को जानकी नवमी पूजन उत्साहपूर्ण वातावरण में चहुंओर मनाया जा रहा।मुख्यालय स्थित कुलशील परिसर बुद्धनगर में मंगलवार को जानकी नवमी समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ।मिथिला पेंटिंग कलाकार डा सोनी द्वारा तैयार माता जानकी संग गार्गी संवाद फोटो की भव्य मनोरम छटा का सुन्दर प्रस्तुतीकरण की गई। कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन पुष्पांजलि जानकी वंदना व स्वस्तिक वाचन हुआ। अवसर पर साहित्यकार डा विनय विश्व बन्धु का एकल काव्य पाठ किया गया।उपस्थित गणमान्य लब्धप्रतिष्ठ विद्वानों ने ” हमर सीया हमर धीया” बैषयिक सम्भाषण प्रस्तुत किया।अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि जानकी नवमी पूजन दिवस पर राजकीय अवकाश की घोषणा राज्य सरकार द्वारा पूर्व में ही किया गया।कहा कि आराध्य देवी जानकी जी के स्मरण मात्र से ऐहिलौकिक- परलौकिक कष्टों का निवारण होता।जय सीयाराम मूलमंत्र की स्मरण जाप से आन्तरिक निष्ठा जागृत होती।राग द्वेष ईर्ष्या का नाश होता।



