बेगूसराय में शराब माफिया कार से दरोगा को कुचला
बेगूसराय में शराब माफिया कार से दरोगा को कुचला,
दरोगा की घटनास्थल पर हुई मौत एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल
जेटीन्यूज़
भागलपुर/बेगूसराय:
बिहार के बेगूसराय से भरी खबर आ रही है शराब मेफिया ने शराब लोडेड ऑटो कार से एक दरोगा को कुचल दिया है जिससे सी की घटनास्थल पर ही दरोगा की मौत हो गई है। जबकि एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है। दरअसल बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना में प्रतिनियुक्त सब इंस्पेक्टर खामस चौधरी को ड्यूटी के दौरान सूचना मिली कि बीती रात एक ऑल्टो कार से कोई व्यक्ति शराब ले जा रहा है। जानकारी पर कार्रवाई के लिए रात्रि गस्ती गाड़ी के साथ एस आई खमास चौधरी ने अपने दल बल के साथ रात के 12 बजकर 30 मिनट पर ऑल्टो कार को रोकने के लिए पुलिस की गाड़ी को छतौना बुढ़ी गंडक नदी पुल के पास लगाकर दारोगा खामस चौधरी रोड पर खुद खड़े थे इनके साथ 3 होम गार्ड जवान भी थे।
ऑल्टो कार वाले ने पुलिस की गाड़ी देख अपनी स्पीड बढ़ा दी और पुलिस अवर निरीक्षक खामस चौधरी को टक्कर मार दी जिससे वे नीचे गिर गए और पत्थर से सिर पर चोट लगने के कारण उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं एक होम गार्ड जवान को भी चोट लगी है जिसका इलाज सदर अस्पताल बेगुसराय में कराया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही बखरी एस.डी.पी.ओ. चंदन कुमार बखरी, सी.आई , एस.एच.ओ. नावकोठी के साथ-साथ घटनास्थल पर भी पहुंच गए और पूरे मामले की जांच में जुट गए और एस डी पी ओ के नेतृत्व में विशेष टीम बना दी गई है। आल्टो गाड़ी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है ।