सम्मान समारोह आयोजित

सम्मान समारोह आयोजित

जे टी न्यूज, मधुबनी(राजू प्रसाद): स्टेशन रोड स्थित रिटायर्ड जज यमुना प्रसाद यादव के आवासीय परिसर में एडवोकेट बीरेंद्र कुमार यादव की अध्यक्षता में स्वागत समारोह आयोजित किया गया।

मौके पर उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, मधुबनी नगर निगम के प्रथम मेयर, अरुण राय , उप मेयर अमानुल्लाह खान विशेष रूप से आमंत्रित हुए ।

सम्मान समारोह का मंच संचालन करते हुए प्रो अमरेश श्रीवास्तव ने कहा कि उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ,मेयर अरुण राय और उप मेयर जनाब अमानुल्लाह खान का आभार जताया।

समारोह को सम्बोधित करते हुए अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में एडवोकेट बीरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि,मंत्री समीर कुमार महासेठ हमेशा ही जरूरतमंदों की सेवा में समर्पित रहते हैं, और जब मैं अपने पिताजी के इलाज के सिलसिले में इनसे पटना में मिला था।

संतोष सम्राट ने माननीय मंत्री, मेयर, उप मेयर का आभार जताया।

रंजीत यादव ने स्वागत करते हुए मधुबनी की मूल भूत समस्यायों के निदान की बात कहा।

स्पेशल पी पी खुर्शीद आलम ने मिथिलांचल के तीनों बंद चीनी मिलों को चालू करवाने का आग्रह किया।

निर्मला ने मिथिलांचल में बेरोजगारी समाप्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने पर जोर दिया।

सज्जन यादव ने अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा द्वारा आगत अतिथियों का सम्मान किया ।

अपर्णा यादव और डी पी कर्ण ने मानवाधिकार का मामला उठाया जिसमें माननीय मंत्री जी,मेयर, उप मेयर की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की जरूरत बताया । सम्मान समारोह में विशेष रूप से सवर्ण मोर्चा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार झा , इप्टा के राष्ट्रीय सह सचिव इन्द्र भूषण रमण बमबम,एडवोकेट सुशील कुमार ,मोहन यादव , बेचन यादव, महेंद्र यादव,पूनम और उनकी स्वागत टीम, प्रमोद पासवान, भरथ पोद्दार, रंजन झा की महती भूमिका रही ।

 

मौके पर अश्विनी कुमार , राहुल कुमार, ऋषभ कुमार ,सुगंधा यादव, राजू की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

वहीं एडवोकेट कृष्णदेव यादव के धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही कार्यक्रम समाप्त हुआ ।

Related Articles

Back to top button