आरोही होमियो हॉस्पिटल का फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया उद्घाटन
आरोही होमियो हॉस्पिटल का फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया उद्घाटन
जे टी न्यूज, खगड़िया: बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह खगड़िया जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने आरोही होमियो हॉस्पिटल का दीप प्रज्वलित कर एवं पिता काटकर उद्घाटन किया।
श्री यादव उद्घाटन उद्बोधन में कहा कि डॉ राकेश रोशन उर्फ गुड्डू यादव के द्वारा होमियो हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया। जो दरभंगा से शिक्षा प्राप्त कर होमियो डॉक्टर की उपाधि ली है। डॉक्टर गुड्डू यादव ने डॉक्टर हैनीमैन साहब को आदर्श मानते हुए सस्ता सुलभ सहज सफल इलाज हेतु हॉस्पिटल खोला गया है। डॉक्टर मंतोष कुमार के दिशा निर्देश सलाह मार्गदर्शन में लकवा कैंसर सहित कई रोगों का इलाज बेहतर तरीके से संभव किया जाएगा।
श्री यादव ने कहा कि डॉक्टर हेनिमैन के कथनानुसार यदि नदी के एक किनारे पर होम्योपैथी की दवा गिरे जाए एवं दूसरे किनारे से पानी लेकर पिया जाए तो उक्त रोगी का रोग का सफल इलाज संभव है यानी होम्योपैथिक की दवा सर्व शक्तिशाली है।
कार्यक्रम में शंकर यादव, संतसेवी मंचन यादव, हरदेव यादव, डॉक्टर कमल किशोर यादव सहित कई जनप्रतिनिधि, डॉक्टर एवं दर्जनों रोगी उपस्थित थे। प्रथम दिन 100 रोगी का निशुल्क इलाज एवं दवा वितरण किया गया।
डॉ राकेश उर्फ गुड्डू ने कहा कि सप्ताह में एक दिन निशुल्क सलाह, इलाज एवं दवा वितरण की जाएगी। सर्व जनहित के उद्देश्य सर्वसाधारण हेतु होम्योपैथी य हॉस्पिटल खोला गया है।

