अपहृत बालक बरामद

अपहृत बालक बरामद जे टी न्यूज, मधुबनी। लदनियां थाना पुलिस ने जयनगर रेलवे स्टेशन प्लॉटफार्म से अपहृत राहुल कुमार यादव को सोमवार की शाम बेहोशी हालत में बरामद कर लिया गया। अपहरण की सूचना पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए बारह घण्टे के अंदर अपहृत राहुल यादव को मरनैया गांव के पास भारत नेपाल सीमा के करीब से अपहृत को बरामद कर लिया गया।
थाना अध्यक्ष धनन्जय कुमार ने पूछने पर बताया पुलिस मामले को गम्भीरता से लेकर मंगलवार को जयनगर रेलवे स्टेशन एवं नेपाली रेलवे स्टेशन के अलावा सार्वजनिक स्थल पर सीसीटीवी कैमरे को खंगाले गये हैं।
इस बाबत कांड के अनुसंधानक एस आई सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि 17 वर्षीय अपहृत राहुल कुमार यादव चिकनोत्वा गांव के जीबछ यादव का पुत्र है।4 मई को अपने मित्र गांव के ही 16 सोनू कुमार यादव यादव पिता बैद्यनाथ यादव का पुत्र है। जो पटना में कोचिंग करता है । राहुल कुमार ने अपने मित्र सोनू कुमार के बाइक से पवन एक्सप्रेस पकड़ने जयनगर गया। सोनू कुमार ने राहुल कुमार को पवन एक्सप्रेस में बैठा कर बाइक से अपने घर लौट गया।
इधर अपहर्ताओं नाटकीय ढंग से राहुल कुमार को अपहरण कर लिया। राहुल कुमार को अपने परिजनों से बात नही होने से रिस्तेदार को संशय होने लगा।
अपहृत के दादा महावीर यादव अपने भाई प्रभु नारायण यादव के साथ लदनियां थाना अपने फरियाद करने 5 मई को करीब 12 बजे पहुंचा। थाना अध्यक्ष धनन्जय कुमार ने महावीर यादव के लिखित आवेदन पर कांड संख्या- 140 / 025 दर्जकर त्वरित कार्रवाई शुरू कर दिया। करीब नौ बजे शाम में सूचना पर मरनैया गांव में ग्रामीणों के साथ इंडो नेपाल सीमा के करीब अपहृत राहुल को बेहोशी हालत देखा। जख्मी राहुल को कब्जा लेकर लदनियां सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया। चिकित्सक ने जख्मी को इलाज शुरु कर दिया।
इस कांड के अनुसंधानक एस आई सच्चिदानंद सिंह ने मंगलवार दलबल के साथ जयनगर पहुंचे। जहां सीसीटीवी कैमरे खंगालने लगे।
एस आई सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है। जल्द ही घटना का उदभेदन कर लिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button