स्वर कोकिला, सरस्वती पुत्री, भारत रत्न से सम्मानित, सुर साम्राज्ञी, लाता मंगेशकर को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि: विजय अमित निदेशक आयाम

स्वर कोकिला, सरस्वती पुत्री, भारत रत्न से सम्मानित, सुर साम्राज्ञी, लाता मंगेशकर को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि: विजय अमित निदेशक आयाम

जेटी न्यूज

डी एन कुशवाहा

अरेराज पूर्वी चंपारण- अनुमंडलीय सांस्कृतिक मंच, अरेराज के कार्यालय में करोड़ों भारतियों के दिलों पर राज करनेवाली, सादगी की प्रतिमूर्ति, सरस्वती पुत्री, आजीवन ब्रह्मचर्य का पालन करने वाली, स्वर कोकिला, सुर साम्राज्ञी,भारत रत्न से विभूषित लगभग 40 हजार से अधिक गीतों की अनुपम गायिका जो कई भाषाओं में अपने सुर का लोहा मनवाने वाली, संगीतकार, सैकड़ों पुरस्कारों से सम्मानित सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर योगदान देने वाली लता मंगेशकर उर्फ दीदी का देहावसान समूचे क्षेत्र के कला प्रेमियों को मर्माहत कर दिया है। उक्त बातें प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए संस्था के वरिष्ठ सदस्य एवं आयाम के निदेशक विजय अमित ने रविवार को कही। साथ ही उन्होंने कहा कि संस्था के सचिव मदन मोहन प्रसाद सेवा निवृत्त शिक्षक की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया,

जिसमें सर्वश्री सुनील मणि तिवारी, विधायक, गोविंदगंज, शिव प्रसाद गिरी, हरेंद्र पांडेय, आनंद किशोर शर्मा,ओमप्रकाश शास्त्री, प्रेम जी शिक्षक, जितेंद्र गिरी, उदित राज सहित दर्जनों सदस्यों की सहभागिता रही। संस्था आगामी दिनों में लता दीदी की याद में एक कार्यक्रम कराने पर विचार कर रही है। इसके लिए एक बैठक की जाएगी, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जाएगी।

Related Articles

Back to top button