समाज सेविका ने बढ़ाया मदद का हाथ

समाज सेविका ने बढ़ाया मदद का हाथ जेटीन्यूज/मधुबनी
समाज सेविका अवकाश प्राप्त एचएम वीणा कुमारी ने गरीब, बीमार व असहायों की सहायता कई तरीकों से करना प्रारंभ कर दिया है। उसने रविवार को बरहरा गांव के प्रभास सदाय के बीमार पुत्र रबिन सदाय की मदद सकरी स्थित रामशिला होस्पिटल पहुंचकर की। परिजनों से बात की और चिकित्सक से परामर्श किया। लोगों ने इसके संवेदनशील कदम की सराहना की है। लोगों ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा से बढ़कर और कोई धर्म नहीं है।

Related Articles

Back to top button