*विभूतिपुर प्रखंड स्थित सीडीपीओ कार्यालय का कार्यकर्ताओं ने किया घेराव। रमेश शंकर झा के साथ अशोक कुमार की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सबकी खबर।*
रमेश शंकर झा के साथ अशोक कुमार की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार। समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर प्रखंड स्थित सीडीपीओ कार्यालय का घेराव सीपीआईएम के शाखा कमिटी आलमपुर पूरव एवं पश्चिम के संयुक्त निर्णय के अनुसार आलमपुर कोदरिया पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 46 वार्ड नंबर 14 अनुसूचित जाति कोटी में सेविका पद पर चयन में विभागीय अरंगेबाजी एवं जनप्रतिनिधि के गलत करतूत के खिलाफ आक्रोष पूर्ण प्रदर्शन सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष किया गया।सभा की अध्यक्षता शाखा मंत्री बैजनाथ महतो ने किया। सभा को राज्य कमेटी सदस्य रामदयाल भारती, मार्क्सवादी नेता कॉमेडी अजय कुमार, जिला परिषद सदस्य कामरेड रामदेव राय, एसएफआई नेता जिला सचिव कामरेड सिंटू कुमार एवं राम विनय महतो ने संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने प्रथम आवेदिका सावित्री कुमारी पति सुधीर कुमार दास को पोषक क्षेत्र से बाहर होने के आधार पर मेधा सूची से बाहर करने तथा द्वितीय आवेदिका मुनिता कुमारी का चयन 15 दिनों के अंदर करने की मांग कीया है, साथ ही सीडीपीओ कार्यालय से दलालों को बाहर करने की मांग की है। वहीँ कॉमरेड अजय कुमार के नेतृत्व में 5 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।