हांको रथ हम पान हैं गर्व से कहो हम पान हैं
हांको रथ हम पान हैं गर्व से कहो हम पान हैं
जे टी न्यूज, पटना: 13 अप्रैल 2025 को पटना के गांधी मैदान में अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर आई पी गुप्ता के द्वारा तकरीबन 7 महीना से पूरे बिहार में जमीन से आसमान तक अपने समाज को जगा कर तकरीबन 8 से 10 लाख लोगों का पटना के गांधी मैदान में जुटान करके केंद्र सरकार और राज्य सरकार को यह चेतावनी दिया कि हमारा आरक्षण वापस करो नहीं तो गदी खाली करो ।क्योंकि यह समाज आजादी के बाद से कभी किसी ने हिस्सेदारी के लाइक समझा और इनको आज तक अपनी भागीदारी के लायक समझा इसलिए भारत के इतिहास में 8 से 10 लाख लोगों का जूटान शायद बिहार ही नहीं पूरे भारत के राजनीतिक पंडित भी परेशान है कि इस तरह से एक समुदाय के द्वारा जूटान कैसे हो गया इस महासभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार दास ने कहा कि अब तात्मताती पान समाज का यह जुटान पूरे भारत में कि नहीं बल्कि समूचे विश्व स्तर पर इतिहास रच दिया है

