दो न्यूज़ पोर्टल के खिलाफ दर्ज हुआ एफआईआर, मामला भ्रामक न्यूज़ चलाने का

संजीव मिश्रा
भागलपुर: ज्ञात हो कि जिलाप्रशासन लगातार गलत व भ्रामक न्यूज़ पोस्ट ना करने की हिदायत लोगों को दे रहे थे,
क्योकि इससे माहौल खराब होने का खतरा रहता है ।इसी कड़ी में
शहर में कोरोना वायरस को लेकर भ्रामक न्यूज वायरल करने के आरोप में दो न्यू पोर्टल के मालिक के खिलाफ जिले के एसएसपी आशीष भारती ने एफआईआर का आदेश दिया है। तिलकामांझी थाने में एफआईआर दर्ज की जाएगी।

शुक्रवार को दो अलग-अलग न्यूज पोर्टल पर समाचार वायरल किया गया कि भागलपुर में कोरोना के 11 संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसमें भागलपुर शहर के नौ हैं। इस खबर के वायरल होने के बाद शहर में चर्चाएं तेज हो गईं। पुलिस अधिकारियों तक यह सूचना पहुंचने लगी। एसएसपी ने तिलकामांझी थानेदार को न्यूज का स्क्रीन शॉट लेकर तुरंत एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया। देर शाम को थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार ने दोनों न्यूज पोर्टल के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली । एसएससी आशीष भारती ने कहा कि कोरोना को लेकर इस तरह का भ्रामक न्यूज प्रसारित करना गलत है। न्यूज के जरिये अफवाह फैलाना गंभीर अपराध है। इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके पहले भी सोशल मीडिया पर भ्रामक न्यूज और वीडियो वायरल करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। एसएससी आवास के गोपनीय कार्यालय स्थित साइबर सेल की टीम सोशल मीडिया पर लगातार नजर रख रही है।

Related Articles

Back to top button