इस साल पन्द्रह हजार पेड़ लगाए जाएंगे रोटरी क्लब 

मोतिहारी।पु.च :-

रोटरी क्लब मोतिहारी के द्वारा आयोजित बृक्षारोपण कार्यक्रम के प्रथम चरण में 250 पेड़ आज 6.7.2021 को सुबह 8बजे से सिरसा गॉव में क्लब डायरेक्टर रोटेरियन डॉ बिनेश कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में सफल पूर्वक किया गया।क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन विकास कुमार ने इस मौके पर डायरेक्टर डॉ बिनेश जी को धन्यबाद दिया।पूर्व अध्यक्ष रो डॉ अमित कुमार ने अध्यक्ष का धन्यवाद करते हुए.

कहा कि इस साल क्लब 15000पेड़ लगा कर जिला के पर्यावरण में सकारात्मक बदलाव लाएगी।रोटरी क्लब के बृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिरसा गॉव के प्रतिष्ठित और स्वदेशी के डबल डायमंड राजीव रंजन सिंह ने क्लब की भूरी भूरी प्रसन्नता ब्यक्त करते हुए कहा कि समाज के सभी व्यक्तियों को प्रेरणा दे रही है।रोटरी क्लब के द्वारा समाज और मानवता के सेवा वर्षो से की जा रही है।

और इस पुनीत कार्य मे मुझसे जितनी मदद की जा सकती है मैं ख़ुशी से करूँगा।इस बृक्षारोपण कार्यक्रम में रोट्रेक्ट क्लब ऑफ बापूधाम के अध्यक्ष रोट्रेक्ट विवेक गुप्ता,सचिव अमन गुप्ता तथा अन्य भी मौजूद थे।रोट्रेक्ट अध्यक्ष विवेक गुप्ता ने कहा कि मातृ क्लब रोटरी क्लब मोतिहारी इस कार्यक्रम में शामिल हो कर पर्यावरण का सेवा करने का मौका मिला।और हम सभी सड़क के किनारे,स्कूल में,पोखरा के चारो ओर बृक्षारोपण कार्यक्रम को करेंगे।

उन्होंने पर्यावरण डायरेक्ट रोटेरियन डॉ बिनेश कुमार चौधरी और क्लब अध्यक्ष रो विकाश कुमार का धन्यवाद दिया।मौके पे रोटरी क्लब के सदस्य रोटेरियन डॉ अमित कुमार,रोटेरियन आशीष सोनी,रोटेरियन आतिश आंनद, और गॉव के प्रतिष्टित व्यक्ति ध्रुव प्रसाद, विनोद कुमार,तथा अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button