हमारी सेना न केवल विश्व की सबसे सक्षम सेनाओं में से एक
हमारी सेना न केवल विश्व की सबसे सक्षम सेनाओं में से एक 
जे टी न्यूज, पटना: हमारी सेना न केवल विश्व की सबसे सक्षम सेनाओं में से एक है, बल्कि 140 करोड़ देशवासियों की खुशियों, स्वाभिमान और सम्मान की मजबूत ढाल भी है। अब समय आ गया है कि हम स्पष्ट और निर्णायक कदम उठाएं – पीओके को भारत का हिस्सा बनाना अब केवल सपना नहीं, बल्कि संकल्प होना चाहिए।
देशहित में राजनीति से ऊपर उठकर हमें अपनी सेना को पूरी तरह स्वतंत्र और समर्थ बनाना होगा। जब पूरा देश एकजुट होकर सेना के पीछे खड़ा हो, तब कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।
इस बार फैसला होना चाहिए, और अबकी बार इतिहास बदलने का वक्त है।
जय हिंद!

