सरिस्वा नदी को एवं बीरगंज प्रदूषण मुक्त अभियान बीरगंज प्रर्सा जिला नेपाल।

सरिस्वा नदी को एवं बीरगंज प्रदूषण मुक्त अभियान बीरगंज प्रर्सा जिला नेपाल

जेटी न्यूज

डी एन कुशवाहा

रक्सौल पूर्वी चंपारण- अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर नेपाल के बीरगंज में सरिस्वा नदी बचाओ अभियान के तहत संघ के सदस्यों ने विश्व पर्यावरण को लेकर नेपाल के बीरगंज घंटा घर के पास रविवार को धरना दिया। इस बाबत प्रदेश के संयोजक प्रदीप यादव ने कहा कि इस नदी को प्रदूषण मुक्त कराने के लिए 2015 से ही अभियान चलाया जा रहा है। यह नदी नेपाल के पहाड़ी इलाके से शुरू होकर तराई क्षेत्र होते हुए अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर इंडिया के रक्सौल से होकर गुजरती है। जो गंगा जैसी पवित्र नदी की तरह है। एक समय था जब इस नदी में पहाड़ी इलाकों से जड़ी बूटी युक्त शुद्ध पानी बहता था।

जो आज नेपाल के बड़े-बड़े कल कारखानों से निकलने वाले प्रदूषित जल प्रवाह के कारण प्रदूषित हो चुका है। इस नदी के दोनों किनारे करीब पांच लाख की तादाद में लोगों ने अपना-अपना घर बना लिया है और वहां बसे हुए हैं। इस बस्ती के लोगों को बदबूदार उक्त प्रदूषित जल के कारण कैंसर तथा अनेकों प्रकार के रोग हो रहे हैं। जिसको लेकर आज नेपाल घंटाघर के पास विरोध आंदोलन किया गया। इसके लिए सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन हो रहा है। राज्य के मंत्री प्रदीप यादव ने सरिसवा नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने का काम कर रहे हैं। बीरगंज में इस नदी का जल लेकर जांच नमूना लिया गया है । इस नमूने का जांच कराई जा रही है पर्यावरण के नाम पर करोड़ों रुपया पानी की तरह बहाया जा रहा है। इसके बावजूद नतीजा सिफर है

आंदोलनकारियों अध्यक्ष उपाध्यक्ष प्रदूषण मुक्त करने की बात कही सुरेंद्र प्रसाद कुर्मी ब्रह्मदेव प्रसाद कुर्मी कन्हैया पटेल मनोज मिश्रा लालबाबू सिंह रूपा चौधरी रेखा यादव हरेंद्र पटेल अशोक श्रीवास्तव राजेश सा कमल चौधरी ओम प्रकाश गुप्ता राहुल शर्मा विजय भैरव बाबूराम भट्टराई पोषित सुनील सह आदि उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button