एयर स्ट्राइक को लेकर राजद के मुख्य सचेतक (विधायक) और मुस्लिमो ने बताया असली ईद आज
एयर स्ट्राइक को लेकर राजद के मुख्य सचेतक (विधायक) और मुस्लिमो ने बताया असली ईद आज

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: पहलगांव आतंकी हमला के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किए जाने पर समस्तीपुर से आरजेडी विधायक और विरोधी दल के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन समेत मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सेना को अपना शौर्य दिखाने के लिए उनकी जमकर तारीफ की है

और कहा है कि भारत मे असली ईद तो आज ही मनाई जा रही है।विधायक ने कहा कि हमारी पार्टी के साथ ही देश के तमाम लोग हर तरह से अपने सेना के साथ है।पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने जिस तरह से निर्दोष लोगों का कत्ल कर दिया था उसके जबाब में यह कार्रवाई बिल्कुल जायज है।आतंकी ठिकानों पर हुई एयर स्ट्राइक के जबाब में पाकिस्तानी फौज द्वारा इंडिया के आम नागरिकों पर गोलाबारी और तोप से हमला कर कई निर्दोष लोगो को मार दिए जाने पर विधायक ने कहा कि यह पाकिस्तान का कायराना हरकत है।इस पर भी सरकार को सही जबाब दिया जाना चाहिए।

