शहीदों को श्रद्धांजलि, माताओं को सलाम और बच्चों की प्रस्तुति ने छुआ हर दिल
शहीदों को श्रद्धांजलि, माताओं को सलाम और बच्चों की प्रस्तुति ने छुआ हर दिल
जे टी न्यूज, जोगबनी:
शनिवार को जूनियर ज़ेनिथ पब्लिक स्कूल, जोगबनी में मदर्स डे के मौके पर एक भावनात्मक, रंगारंग और प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसने हर किसी का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की प्राचार्या कविता खान द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। इस दौरान उनके वक्तव्य ने माहौल को एक साथ राष्ट्रभक्ति, मातृत्व और भावनाओं की ऊँचाइयों से जोड़ दिया।शहीदों को श्रद्धांजलि और सेना को सलाम | प्रिंसिपल कविता खान ने सबसे पहले पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए 26 वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने भारत द्वारा पाकिस्तान में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना करते हुए भारतीय सेना के साहस को सलाम किया। उन्होंने कहा,
“देश को जाँबाज़ सैनिक देने वाली मांओं को नमन, क्योंकि उनके आंचल से ही भारत की रक्षा-रेखा बनती है।” स्टेज पर बच्चों की धूम: टैलेंट का विस्फोट | कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी—वेलकम सॉन्ग, कविताएं, ओजपूर्ण भाषण, जुम्बा डांस और नेपाली नृत्य जैसे कार्यक्रमों ने दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। मंच पर बच्चों का आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति देख कई आंखें नम हो गईं। बेस्ट परफॉर्मर्स को मिला मंच पर सम्मान |विभिन्न कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
प्री-नर्सरी: शिवांग सोनी (प्रथम), शमायरा (द्वितीय), आयुषी गुप्ता (तृतीय)
नर्सरी: अबीक, वाशिम आलम, दिव्यांश कुमार
एलकेजी: बिहान सोनी, सिबान्स चौधरी, सायरा खातून
यूकेजी: सार्थक पांडे, यश राज
कक्षा 1: प्रियांश साह
कक्षा 2: स्वयं गुप्ता, सत्यजीत प्रताप सिंह, लकी राज
कक्षा 3: शक्ति सिंह, काव्य यादव, मोहम्मद असद शिक्षिकाओं को मिला “शिक्षा रत्न” सम्मान
अच्छे कार्यों और अनुकरणीय सेवा के लिए स्कूल की शिक्षिकाओं को प्राचार्या कविता खान द्वारा विशेष सम्मान दिया गया। सम्मानित शिक्षिकाओं में—सुनीता बनर्जी (कोऑर्डिनेटर), श्रेया गुप्ता, नेहा गुप्ता, रिया धर, खुशी गुप्ता, स्वस्तिका साह, नेहा ठाकुर, श्रुति मिश्रा और प्रीति शर्मा—का नाम प्रमुख रहा। अभिभावकों ने जमकर की तारीफ कार्यक्रम में मुदस्सर आलम, सुमन, स्वाती, अन्नू यादव समेत सैकड़ों अभिभावकों ने भाग लिया और कहा,“ऐसे आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास और संस्कार दोनों को संवारते हैं। ज़ेनिथ स्कूल वाकई अपनी मिसाल आप है।” यह मदर्स डे सिर्फ उत्सव नहीं, भावनाओं, देशभक्ति और बच्चों की प्रतिभा का संगम बन गया।

